कोविड-19 और फ़्लू के लिए अपना टीकाकरण करवाएँ

Publication date: January 2, 2025

फ़्लू और कोविड-19 के लिए टीकाकरण करवा के साँस की बीमारियों के इस मौसम में अपने आप को और अपनी कम्यूनिटी को सुरक्षित रखने में मदद करें।

English繁體中文 | 简体中文 | Français | ਪੰਜਾਬੀ | فارسی | Tagalog | 한국어 | Español | عربى | Tiếng Việt | 日本語 | हिंदी | УкраїнськаРусский

बिल्कुल ताज़ा जानकारी के लिए, कृपया अंग्रेज़ी पन्ने पर जाएं

इस पृष्ठ पर

अपना फ़्लू और कोविड-19 का टीकाकरण एक ही समय करवाएँ

साँस की बीमारियों के इस मौसम के दौरान सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण करवाना सबसे प्रभावी तरीका है।

अपडेट किए गए फ़्लू और कोविड-19 टीकाकरण जो सब से नए वायरस स्ट्रेनों (strains) के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं, अक्टूबर 2024 से बी.सी. में उपलब्ध हैं। 

6 महीने या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति एक ही समय में अपडेट किए गए फ़्लू और कोविड-19 के वैक्सीन मुफ़्त प्राप्त कर सकता है। टीकाकरण के लिए मार्गदर्शन करने वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति (National Advisory Committee on Immunizations) ने सिफारिश की है कि इनफ़ैक्शन और गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम वाले लोगों को अपडेट किए गए टीकाकरण करवाने चाहिए। इसमें बी.सी. की फर्स्ट नेशनज़ कम्यूनिटियों में रहने वाले या उन से संबंधित व्यक्ति और बी.सी. में रहने वाले मेटी (Metis) और इनुइट (Inuit) लोग भी शामिल हैं।

अपडेट किए गए फ़्लू और कोविड-19 टीकाकरण को बुक करने के लिए उन सभी लोगों को सूचनाएं भेज दी गई हैं जो ‘गैट वैक्सीनेशन सिस्टम’ में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हैं। यदि आपको सूचना नहीं मिली है या आपके फ़्लू या कोविड -19 टीकाकरण के बारे में कोई प्रश्न है, तो कौल सैंटर को फ़ोन करें

यदि आपको बी.सी. में कोविड-19 की खुराक मिल चुकी है, तो आप पहले ही ‘गैट वैक्सीनेटिड सिस्टम’ के साथ रजिस्टरड हो। आपको केवल एक बार ही रजिस्टर करने की ज़रूरत है। जब आपकी अगली अपॉइंटमैंट बुक करने का समय आएगा तो हम आपको एक ईमेल या SMS टैक्स्ट भेजेंगे। 

ये वैक्सीन पब्लिक हैल्थ यूनिटों, डाक्टर या नर्स प्रैक्टिश्नर के दफ़्तरों और पूरे प्रांत की फार्मेसियों पर उपलब्ध हैं। फर्स्ट नेशनज़ कम्यूनिटियों में रहने वाले लोग अपनी अपॉइंटमैंट बुक करने के लिए या क्लिनिक की लोकेशन का पता लगाने के लिए अपने कम्यूनिटी हैल्थ सैंटर या नर्सिंग स्टेशन के साथ संपर्क कर सकते हैं। 

अपनी अपॉइंटमैंट दुबारा लें या नया बुकिंग लिंक प्राप्त करें

अगर ज़रूरत पड़ती है तो आप आसानी से अपनी अपॉइंटमैंट ऑनलाईन जा कर दुबारा लें या रद्द करें 

अगर आपको अपना बुकिंग लिंक नहीं मिल रहा है तो आप एक नया लिंक प्राप्त करें।

 यदि आपके परिवार के लिए अपॉइंटमैंटें बुक करने के बारे आपके कोई सवाल हैं तो कौल सैंटर को फ़ोन करें

यदि आपने बी.सी. में कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाया है 

कदम 1: ‘गैट वैक्सीनेटिड सिस्टम’ के साथ रजिस्टर करें

अपॉइंटमैंट बुक करने के लिए और अपने फ़्लू और कोविड-19 टीकाकरण के लिए ताज़ा जानकारी के लिए, अपनी सूचना प्राप्त करने के लिए ‘गैट वैक्सीनेटिड सिस्टम’ में रजिस्टर करें।

आप स्वयं को या किसी अन्य व्यक्ति को, जैसे कि माता-पिता, दादा-दादी या बच्चे को भी रजिस्टर कर सकते हैं। हम आपसे कभी भी आपका सोशल इनशोरैंस नम्बर, ड्राइवर लाइसैंस नंबर या बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के विवरण नहीं पूछेंगे।

सब से तेज़ विलप: औनलाईन 

औनलाईन रजिस्टर करने के लिए, आपके लिए यह जानकारी सांझा करनी लाज़मी है:

  • नाम का पहला और अंतिम हिस्सा 
  • जन्म तारीख 
  • पोस्टल कोड 
  • पर्सनल हैल्थ नम्बर (PHN)
  • एक ईमेल ऐड्रैस जिसे नियमित तौर पर चैक किया जाता है या एक ऐसा फ़ोन नम्बर जिस पर टैक्स्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं 

आपका PHN आपके ड्राइवर लाइसैंस, बी.सी. सर्विसिस कार्ड या केयर कार्ड के पीछे मिल सकता है।

औनलाईन रजिस्टर करें इस में सिर्फ दो मिनट लगते हैं। 

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के अन्य विकल्प 

 

फ़ोन द्वारा – अगर आपके पास PHN नहीं है तो यह विकल्प चुनें

अगर आपके पास पर्सनल हैल्थ नम्बर (PHN) नहीं है, तो आपको फ़ोन द्वारा रजिस्टर करने की ज़रूरत है। आपके लिए एक PHN बनाया जाएगा। 

कौल करो: 1-833-838-2323 | सोमवार से शुक्रवार, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक। स्टैट छुट्टियों पर, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक | अनुवादक उपलब्ध हैं 

कैनेडा और अमरीका से बाहर: 1-604-681-4261.

 

एक सर्विस बी सी के दफ़्तर पर 

आप सारे सर्विस बी सी के दफ्तरों पर खुद जा कर रजिस्टर कर सकते हो। 

दफ्तरों में काम करने के समय लोकेशन के मुताबिक अलग-अलग होते हैं, इसलिए जाने से पहले पता करें। 

हर कोई अपने आप को इम्यूनाईज़ (अपना टीकाकरण) करवा सकता है, चाहे आपके पास PHN या कोई और दस्तावेज़ हों या न हों। इस से भी कोई फरक नहीं पड़ता कि आप कनेडियन नागरिक हैं या नहीं। 

आपकी पूरी जानकारी गुप्त रखी जाएगी और कभी भी अन्य एजेंसियों या सरकार के किसी हिस्सों के साथ सांझा नहीं की जाएगी।

स्टैप 2: अपने वैक्सीन की अपॉइंटमैंट बुक करें

‘गैट वैक्सीनेटिड’ में रजिस्टर होने के बाद, हम आपको एक नोटीफ़िकेशन (संकेत) भेजेंगे। अपने वैक्सीन की अपॉइंटमैंट औनलाईन या फ़ोन द्वारा बुक करने के लिए आप अपनी नोटीफ़िकेशन में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें।

कोविड-19 वैक्सीन के लिए अपने विकल्पों को समझें 

 

बी.सी. में उपलब्ध वैक्सीन

यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी वैक्सीन और दवाएं सुरक्षित हैं, हैल्थ कैनेडा के पास इस की स्वीकृति के लिए एक पूरी प्रक्रिया मौजूद है। अपडेट किए गए वे mRNA वैक्सीन जो सब से नए कोविड -19 वेरिऐन्ट के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं, 6 महीने और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हैं।

कैनेडा में सब से नये स्वीकृत वैक्सीन खोजें।

आप गैर-mRNA वैक्सीन लेना चाहते हैं

इस समय गैर-mRNA कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। 

यदि आप mRNA कोविड-19 वैक्सीन नहीं ले सकते और यदि आपको कोविड-19 हो जाता है तो इलाज के अन्य विकल्पों के बारे और अपने स्वास्थ संभाल प्रदाता के साथ बात करें। 

 

बच्चों और नौजवानों के लिए वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन आपके बच्चे के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

आपका बच्चा इन्फ्लूएंजा (फ़्लू) वैक्सीन सहित बचपन के अन्य वैक्सीनों के साथ ही कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकता है। यदि आपके एक से अधिक बच्चे हैं, तो प्रत्येक बच्चे के लिए एक अलग अपॉइंटमैंट की आवश्यकता है। 

अपने बच्चे के साथ अपॉइंटमैंट पर 15 से 30 मिनट तक रहने की तैयारी कर के आएं।

वैक्सीन अपॉइंटमैंट दौरान सहमति दें

बच्चों को कोविड -19 वैक्सीन लगवाने के लिए सहमति की ज़रूरत होती है। आपको अपॉइंटमैंट पर सहमति प्रदान करने के लिए कहा जाएगा।

एक बच्चे के लिए सहमति इनके द्वारा दी जा सकती है:

  • माता-पिता, कानूनी अभिभावक या फौस्टर पेरैंट 
  • कस्टोडियल संभाल कर्ता, जैसे कि दादा-दादी/नाना-नानी या रिश्तेदार

माता-पिता में से किसी एक को, कानूनी अभिभावक या फौस्टर पेरैंट को सहमति देने की आवश्यकता होती है।

 

अगर आपको पहले कोविड-19 हो चुका है

बेशक आपको पहले कोविड -19 हो चुका हो और आप ठीक हो गए हों, फिर भी आपको वैक्सीन लगवाना चाहिए।

यदि आप हाल ही में बीमार हुए थे, तो लक्षण समाप्त हो जाने पर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

यदि आपके पास अपॉइंटमैंट है लेकिन आपके पास अभी भी लक्षण हैं, तो आप अपनी अपॉइंटमैंट उस समय के लिए फिर से बुक करें जब आप पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे 

 

विचार करने लायक और बातें

ज़्यादातर जो लोग योग्य हैं, उन का सुरक्षित रूप से कोविड -19 के लिए टीकाकरण करवाया जा सकता है, हालांकि बहुत कम संख्या में कुछ ऐसे लोगों को जिन्हे वैक्सीन के कुछ हिस्सों से गंभीर एलर्जी है, उन्हें अपने लिए और विकल्पों के बारे अपने स्वास्थ्य संभाल प्रदाता के साथ इस बारे में बात-चीत करने की ज़रूरत हो सकती है।

अधिक जानने के लिए बी सी सैंटर फ़ौर डिज़ीज़ कंट्रोल के vaccine considerations (वैक्सीन पर विचार) पृष्ठ पर जाएँ।

 हैल्थ लिंक बी सी (HealthLink BC) पर अपने आप को, अपने परिवार को और अपने समुदाय को कोविड-19 से कैसे सुरक्षित रखना है, के बारे और पढ़ें।

अपने आप को फ़्लू से सुरक्षित रखें 

बी.सी. में रहने वाले 6 महीने और इस से अधिक उम्र के सारे योग्य व्यक्ति पतझड़ और सर्दियों में मुफ़्त फ़्लू वैक्सीन लगवा सकते हैं।

अपॉइंटमैंट से पहले, दौरान और बाद में क्या उम्मीद की जा सकती है

अपने टीकाकरण की अपॉइंटमैंट के लिए क्या तैयारी करनी है, उस की समीक्षा करें और टीकाकरण के बाद अपनी संभाल के बारे दिए गए मशवरों को समझें।

 

तैयारी कर के आयें

अपनी अपॉइंटमैंट के लिए तैयारी करने के लिए:

  • आपको उपवास करने की आवश्यकता नहीं है। पानी ज़रूर पियें 
  • अपना बुकिंग कन्फर्मेशन और फोटो ID साथ लाएँ
  • छोटी बाजू वाली कमीज़ पहनें 
  • अपनी अपॉइंटमैंट के लिए तय समय से कुछ मिनट पहले पहुंचें
 

अपॉइंटमैंट के दौरान

फार्मेसी या क्लिनिक पर: 

  • अपनी फोटो ID और बुकिंग कन्फर्मेशन के साथ चैक-इन करें। अगर आप चाहें तो आप वैक्सीन लगवाने के लिए किसी निजी स्थान की मांग कर सकते हैं 
  • अपने वैक्सीन की खुराक प्राप्त करें
  • वैक्सीन के बाद आप लगभग 15 मिनट के लिए एक निरीक्षण स्थान (observation area) पर इंतज़ार करें
 

अपनी अपॉइंटमैंट के बाद 

हैल्थ लिंक बी सी (HealthLink BC) से टीकाकरण के बाद देखभाल की हिदायतें पढ़ें। 

अपने रिकॉर्ड ताज़ा रखें

जब आप वैक्सीन लगवाएंगे, तो आपकी जानकारी इलैक्ट्रॉनिक प्रांतीय टीकाकरण रजिस्ट्री (Provincial Immunization Registry) में दर्ज की जाएगी। आप अपने टीकाकरण रिकॉर्ड को टीकाकरण रिकार्ड तक ऑनलाईन पहुँच पर जा कर देख सकते हैं या फ़ोन या सर्विस बी सी कार्यालय (Service BC office) में प्रिन्ट कॉपी का अनुरोध कर सकते हैं।

ऑनलाईन

अपने टीकाकरण रिकॉर्ड को देखने या अपडेट करने और टीकाकरण के प्रमाण (proof of vaccination) दस्तावेज़ को डाउनलोड करने के लिए हैल्थ गेटवे (Health Gateway) के लिए रजिस्टर करें।

रजिस्टर करने के लिए आपको एक बी सी सर्विस कार्ड (BC services card) की आवश्यकता है।

फ़ोन: 

अपने टीकाकरण रिकॉर्ड की कॉपी डाक द्वारा प्राप्त करने का अनुरोध करने के लिए 1-833-838-2323 पर कौल करें।

सर्विस बी सी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से:

आप अपने टीकाकरण रिकॉर्ड की प्रिन्ट कॉपी सभी सर्विस बी सी कार्यालयों (Service BC offices) से प्राप्त कर सकते हैं।

अपना रिकॉर्ड अपडेट करें

यदि आपके टीकाकरण रिकार्ड ‘हैल्थ गेटवे (Health Gateway) पर नहीं हैं, तो उनको इलेक्ट्रॉनिक तौर पर ‘प्रोविन्शियल इम्यूनाईज़ेशन रजिस्ट्री’ (Provincial Immunization Registry) में दर्ज किया जा सकता है। 

आपको मदद की ज़रूरत है

 

आपके पास PHN नहीं हैं 

मैडिकल सर्विसिस प्लैन के साथ रजिस्टरड बी.सी. के प्रत्येक निवासी को अपनी स्वास्थ्य संभाल के लिए जीवनकाल के लिए एक अद्वितीय पहचान का नम्बर दिया जाता है जिसे पर्सनल हैल्थ नम्बर (PHN) कहा जाता है। आपका PHN आपके बी सी सर्विस कार्ड पर पाया जा सकता है।

ढूँढें या नया PHN बनाएँ 

यदि आपने अपना सही PHN दिया है पर ‘लौग-इन’ करने में दिक्कतें आ रही हैं, तो कृपया करके सहायता के लिए 1-833-838-2323 पर कौल सैंटर के साथ संपर्क करें। 

 

आप बी.सी. के निवासी नहीं हैं 

गैर-बी.सी. निवासी अपॉइंटमैंट बुक करने के लिए प्रांतिक कौल सैंटर पर 1-833-838-2323 पर फ़ोन कर सकते हैं। 

 

आप बी.सी. में कोविड-19 के बारे और जानकारी चाहते हैं 

यदि आपके पास कोविड-19 टीकाकरण के अपने विकल्पों के बारे में कोई प्रश्न हैं और अपॉइंटमैंट बुक करने में सहायता की आवश्यकता है, तो कौल सैंटर पर फ़ोन करें। यदि आपके मन में यह सवाल है कि आपको वैक्सीन कब लगवाना चाहिए, तो अपने स्वास्थ्य संभाल प्रदाता के साथ बात करें।

1-833-838-2323 पर कौल करें

सोमवार से शुक्रवार, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक। स्टैट छुट्टियों पर, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक | अनुवादक उपलब्ध हैं

कैनेडा और अमरीका से बाहर: 1-604-681-4261