बी.सी. में नशीले पदार्थों का उपयोग कर रहे लोगों को ‘डीक्रिमिनलाईज़’ (गैर-अपराधीकरण) करना

Last updated on June 4, 2024

English 繁體中文 | 简体中文 | Français ਪੰਜਾਬੀ فارسی  | Tagalog 한국어 Español عربى  | Tiếng Việt | 日本語 | हिंदी  

इस पन्ने पर:


नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों का ‘डीक्रिमिनलाईज़ेशन’ (गैर-अपराधीकरण) क्या है?

नशे की लत स्वास्थ्य का मुद्दा है, आपराधिक मुद्दा नहीं। नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों को ‘डीक्रिमिनलाईज़’ (गैर-कानूनी दवाओं को व्यक्तिगत उपयोग के लिए अपने पास रखने के अपराधीकरण से छूट) करना उन बहुत सारी कार्यवाइयों में से एक है जो बी.सी. जहरीले नशीले पदार्थों  के उस संकट से निपटने के लिए कर रहा है, जिस से हमारे प्रियजनों की जानें जा रही हैं, ताकि लोग रोकथाम और नुकसान में कमी लाने से लेकर इलाज और रिकवरी जैसी आवश्यक देखभाल पाने के लिए ज़िंदा रह सकें।

नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों को ‘डीक्रिमिनलाईज़’ करने का लक्ष्य बदनामी के डर और आपराधिक कानूनी कार्यवाई के डर को कम करना है जो लोगों को डाक्टरी सहायता के साथ मदद लेने के लिए जाने से रोकता है।

इस समय बी.सी. में:

  • सार्वजनिक तौर पर नशीले पदार्थों का उपयोग गैर-कानूनी है। लोगों को अस्पतालों, व्यवसायों की जगाहों पर, ट्रांज़िट और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी नशीले पदार्थों का उपयोग करने या रखने की अनुमति नहीं है।  
  • बालग अपने घरों, शैलटरों और आउट पेशेंट ऐडिक्शन सैंटरों, ओवरडोज़ की रोकथाम और नशीले पदार्थों की जांच की सेवाओं के विशेष स्थानों पर कानूनी तौर पर अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए कुछ गैर-कानूनी नशीले पदार्थों (ओपियोइडज़, कोकेन, मैथ और एक्स्टैसी) की थोड़ी मात्रा रख सकते हैं।

हैल्थ कैनेडा की छूट कैसे काम करती है

हैल्थ कैनेडा ने बी.सी. प्रांत को नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों को ‘डीक्रिमिनलाईज़’ करने के लिए ‘कंट्रोलड ड्रगज़ एण्ड सब्स्टांन्स ऐक्ट’ के तहत तीन साल की छूट दी है, जो 31 जनवरी, 2023 को लागू हुई थी।

छूट के तहत, विशेष स्थानों पर व्यक्तिगत उपयोग के लिए कुछ गैर-कानूनी नशीले पदार्थों की थोड़ी मात्रा रखने की अनुमति है।

इन स्थानों पर, 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बालगों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए कुछ गैर-कानूनी नशीले पदार्थों की थोड़ी मात्रा रखने के लिए गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, आरोपित नहीं किया जाएगा या नशीले पदार्थों को ज़ब्त नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी और अनुरोध किए जाने पर इलाज और सहायता के लिए भेजा जाएगा।

स्थान (लोकेशन):

  • अपने घरों में
  • वे जगाहें जहां बिना घर के व्यक्ति कानूनी तौर पर आश्रय ले रहे हैं (अंदर और बाहर की जगाहें)
  • ओवरडोज़ की रोकथाम, नशीले पदार्थों की जाँच और निगरानी में नशों का उपयोग करने की साइटें
  • ऐसी जगाहें जहां नशा करने वालों को आऊट-पेशेंट सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि ‘रैपिड ऐक्सैस ऐडिक्शन क्लीनिक’ (नशे की लत संबंधी तेज़ी से सहायता पाने के लिए क्लिनिक)

छूट में शामिल गैर-कानूनी नशीले पदार्थ (कुल मिला कर 2.5 ग्राम तक):

  • ओपिओएडज़ (जैसे कि हैरोइन, मॉर्फिन और फेंटेनल)
  • क्रैक और पाउडर कोकेन
  • मैथऐमफेटामाइन (मैथ)
  • MDMA (एक्स्टैसी)

क्या गैर-कानूनी रहेगा

  • 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बालग अपने पास यह सब नहीं रख सकते:
    • छूट में शामिल किए गए नशीले पदार्थों की कुल 2.5 ग्राम से अधिक मात्रा
    • अन्य गैर-कानूनी नशीले पदार्थों की कोई भी मात्रा जो छूट में शामिल नहीं किए गए हैं
    • अस्पतालों, व्यवसायों, ट्रांज़िट और पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थों की कोई भी मात्रा    
  • 18 वर्ष से कम उम्र के युवा अपने पास किसी भी मात्रा में नशीले पदार्थ नहीं रख सकते।
  • गैर-कानूनी नशीले पदार्थ कानूनी नहीं हैं। उनकी तस्करी नहीं की जा सकती या उन्हें दुकानों पर बेचा नहीं जा सकता।
  • नशीले पदार्थों का उत्पादन, आयात और निर्यात गैर-कानूनी है, सिर्फ उन को छोड़ कर जो CDSA के द्वारा अधिकृत हैं।

कानून लागू करना और जनता की सुरक्षा

  • नशे की लत को आपराधिक नहीं बल्कि एक स्वास्थ्य का मुद्दा मान कर इलाज करने का समर्थन करने के लिए पुलिस को मार्गदर्शन दिया गया है।
  • पुलिस अधिकारियों के पास अब सार्वजनिक जगाहों पर नशीले पदार्थों के उपयोग से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए साधन और अधिकार  हैं।
  • जब पुलिस को किसी ऐसी जगह पर बुलाया जाए जहां गैर-कानूनी और खतरनाक नशीले पदार्थों का उपयोग हो रहा हो, तो पुलिस यह कर सकती है:
    • इलाज तथा सामाजिक सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संभाल संबंधी जानकारी और रैफरल की पेशकश करनी  
    • व्यक्ति को वह जगह छोड़ने के लिए मजबूर करना
    • जब ज़रूरत पड़े, नशीले पदार्थों को ज़ब्त करना
    • जब ज़रूरत पड़े, व्यक्ति को गिरफ्तार करना
  • इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य या नशे की लत के संकट से जूझ रहे लोगों की कॉलों का जवाब देने के लिएरैपिड रैसपौंस टीमेंबहुत सारे भाईचारों में काम करती हैं:
    • मोबाइल इंटीग्रेटेड क्राइसिस रैस्पौंस टीमें (Mobile Integrated Crisis Response Teams) पुलिस को एक साईकैट्रिक नर्स या सोशल वर्कर के साथ जोड़ती हैं जिन के पास उच्च जोखिम वाली स्थितियों को कम करने के लिए ट्रैनिंग होती है, और वे तत्काल विशेष देखभाल प्रदान करने और लोगों को कानूनी कार्यवाईयों के परिणामों में से गुज़रने की बजाए रिकवरी सहायता उपलब्ध कराने में मदद करते हैं।
    • पीअर असिस्टिड केयर टीमों  (Peer Assisted Care Teams) के मानसिक स्वास्थ्य एवं सिखलाई प्राप्त पीअर सुपोर्ट वर्कर कम जोखिम वाली परिस्थितियों में हमदर्दी, ट्रौमा-इनफौरमड (किसी पिछले सदमे को समझते हुए भावनात्मक और मानसिक सिहट संबंधी प्रभावों का इलाज) देखभाल प्रदान करते हैं।
  • सेफ़ कम्यूनिटी सिचुऐशन टेबल’ (Safe Community Situation Tables) पुलिस, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा क्षेत्रों के फ्रंटलाइन वर्करों को इकट्ठा करते हैं, और कमज़ोर वर्ग के लोगों को, इससे पहले कि वे ओवरडोज़ या जेल जाने जैसी नकारात्मक या दर्दनाक घटना का अनुभव करें, उन्हें नशे की लत संबंधी सेवाओं, मानसिक स्वास्थ्य और रहायशी सहायताओं से जोड़ते हैं।

लोगों को देखभाल और इलाज के साथ जोड़ना

नशे की लत का इलाज और रिकवरी काफ़ी पेचीदा है। ऐसा कोई एक समाधान नहीं है जो हर किसी के लिए काम करता हो।

बी.सी. देखभाल का एक ऐसा मॉडल तैयार कर रहा है जो लोगों को उनकी जीवन यात्रा में मदद करता है, चाहे वे उसमें किसी भी स्थिति पर हों - रोकथाम और नुकसान को कम करने की संभावना (harm reduction) से लेकर इलाज और रिकवरी तक।

  • यदि आपको इसी समय सहायता की ज़रूरत है, तो ‘Help Starts Here’ पर 24/7 सहायता उपलब्ध है।
  • यदि आप नशीले पदार्थों का उपयोग करते हैं, तो अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाएं:
    • एक नैलोक्सोन किट अपने साथ रखें।
    • नशीले पदार्थों का उपयोग अकेले में करते समयलाइफगार्ड ऐपका इस्तेमाल करें, यह ओवरडोज़ के मामले में 911 को अलर्ट करेगा।
    • नशीले पदार्थों की जाँच, ओवरडोज़ की रोकथाम और किसी की उपस्थिति में नशीले पदार्थों का उपयोग करने की जगाहों पर सेवाएँ प्राप्त करें।
    • किसी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता से पूछें कि रिकवरी का वोह मार्ग कैसे खोजा जाए जो आपके लिए काम करता हो।  

निगरानी और मूल्यांकन

  • बी.सी. को हैल्थ कैनेडा की तरफ से लागू करने, प्रारंभिक परिणामों, जनता को जागरूक करने और अनपेक्षित परिणामों की बारीकी से निगरानी और मूल्यांकन करने  की ज़रूरत होती है, ताकि लगातार हो रहे परिवर्तनों में योगदान डाला जा सके।
  • बी.सी. निगरानी कर रहा है:
    • कानून लागूकरण की प्रथाओं में परिवर्तन
    • नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले लोगों की सामाजिक-भावनात्मक तंदरुस्ती में परिवर्तन
    • सेवाओं और इलाज के लिए रास्ते
    • मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत संबंधी  देखभाल की एक प्रणाली बनाने के प्रयासों में प्रगति
    • नशीले पदार्थों की बरामदगी और व्यक्तिगत तौर पर उन का उपयोग करने से संबंधित अपराधों के आरोपों पर डैटा
    • सार्वजनिक जागरूकता और गैर-अपराधीकरण की समझ
  • BCCDC अनियमित नशीले पदार्थों पर डैटा की निगरानी और रिपोर्ट करना जारी रख रहा है।
  • कैनेडा सरकार, कैनेडीअन इंस्टीट्यूट फॉर हैल्थ रिसर्च, के माध्यम से, नशीले पदार्थों के उपयोग से होने वाले नुकसान को संबोधित करने पर छूट के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे पक्ष की खोज (third-party research) को फंड दे रही है।

रिपोर्टें

स्रोत